हरदोई, मई 3 -- शाहाबाद। लोनी चीनी मिल में नाले की सफाई कर रहे मजदूर अचानक नाले में गिर गए। इससे वे घायल हो गए। बाहर निकालकर उन्हें शाहाबाद सीएचसी लाया गया। इनमें से दो को गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर किया गया है। शनिवार को इलाके की लोनी चीनी मिल में कुछ मजदूर फैक्ट्री के अंदर से निकल रहे प्रदूषित नाले की सफाई कर रहे थे। तभी एक मजदूर का पैर फिसलने से वह नाले में गिर गया। अन्य मजदूरों ने उसे बचाने की कोशिश की तो दो और मजदूर भी नाले में गिर गए। घटना के दौरान अन्य लोगों ने भरसक प्रयास के बाद तीनों मजदूर वीरेश, मोहित और छोटे को बाहर निकाला। इसके बाद एंबुलेंस से आनन-फानन शाहाबाद सीएचसी ले जाया गया। मौके पर मौजूद चिकित्सक डॉ. ज़ीशान द्वारा प्राथमिक उपचार दिए जाने के बाद दो मजदूरों को गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर किया गया है। तीनों मज़दूर...