लखीमपुरखीरी, सितम्बर 22 -- बजाज चीनी मिल में आयोजित नि:शुल्क दंत चिकित्सा शिविर में कुल 167 मरीजों की जांच की गई। शिविर में पुरवार डेंटल केयर गोला के डॉ. प्रसून पुरवार और उनकी टीम ने मरीजों के दांतों की परीक्षण कर उन्हें नि:शुल्क दवाएं वितरित कीं। शिविर का उद्घाटन यूनिट हेड नीरज बंसल ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर मिल के कर्मचारी, अधिकारी और उनके परिजनों ने भी दंत परीक्षण कराया। यूनिट हेड ने डॉ. पुरवार और उनकी टीम का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि भविष्य में भी इस तरह के स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन नियमित रूप से किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...