लखीमपुरखीरी, मार्च 4 -- शहर स्थित बजाज चीनी मिल पलिया में 54 वें राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस के अवसर पर इकाई प्रमुख ओपी चौहान ने कर्मचारियों को बैच लगाकर शुभारंभ किया। राष्ट्रीय सुरक्षा सप्ताह का शुभारंभ चार मार्च से दस मार्च तक मनाया जाएगा। सुरक्षा सप्ताह के पहले दिन इकाई प्रमुख ओपी चौहान ने कर्मचारी को बैच लगाकर शुभारंभ किया। इस मौके पर सभी कर्मचारियों ने सुरक्षा दिवस में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हुए बैच लगाए व जगह बैनर पोस्टर लगाए गए। शुभारंभ के अवसर पर उदय प्रताप सिंह चौहान, हरिपाल सिंह, संजीव दूवे, राजीव तोमर, मोहित अवस्थी, यूके पांडे, मनोज मिश्रा, सतीश श्रीवास्तव, विरेंद्र सिंह व वैभव सिंह सहित सभी कर्मचारी व अधिकारी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...