बरेली, नवम्बर 6 -- मीरगंज, संवाददाता। धामपुर बायो ऑर्गेनिक्स लिमिटेड चीनी मिल में बुधवार को हवन पूजन के साथ पेराई सत्र का शुभारंभ सांसद छत्रपाल गंगवार, जिलाध्यक्ष सोमपाल शर्मा, अर्बन कोऑपरेटिव बैंक की अध्यक्ष श्रुति गंगवार, एसडीएम आलोक कुमार और इकाई प्रमुख सरबजीत सैनी ने केन कैरियर में गन्ना डालकर किया। इससे पहले कांटा पूजन, डोंगा पूजन किया। मिल में पहला डनलप व ट्रैक्टर ट्राली लाने वाले किसानों को यूनिट हेड ने सम्मानित किया। यूनिट हेड ने बताया कि पिछले सत्र में मिल ने 85 लाख क्विंटल गन्ने की पेराई की थी। इस सत्र में गन्ना विभाग ने 16 नए सेंटर आवंटित किए हैं। इनसे मिल को अधिक गन्ना मिलेगा और एक करोड़ क्विंटल गन्ने की पेराई की जाएगी। किसानों को 14 दिनों में गन्ना मूल्य का भुगतान किया जाएगा। इस दौरान ब्लाक प्रमुख मीरगंज गोपाल गंगवार, ब्लाक प...