बगहा, जून 17 -- मझौलिया। सोमवार को बैदिक मंत्रोच्चार के बीच शुगर इंडस्ट्रीज के मिल हाउस में नये सत्र संचालन को लेकर यूनिट इंचार्ज डॉ. जे पी त्रिपाठी और जीएम इंजीनियरिंग संतोष कुमार ने संयुक्त रूप से रोलर पूजा किया। पूजनोत्सव को लेकर किसानों तथा चीनी मिलकर्मियो में उत्साह देखा गया। बताते चले कि प्रति वर्ष सत्र संचालन के पूर्व परंपरागत ढंग से पूजा अर्चना की जाती है।इसके बाद श्रमिक और अभियंता रिपेयर एंड मेंटेनेंस के कार्य मे जुट जाते है।सीजन में कोई तकनीकी व्यवधान नही हो इसके लिए सीजनल कर्मचारियों को बुला लिया गया है।जीएम इंजीनियरिंग संतोष कुमार ने बताया कि इस बार नॉन स्टॉपेज पेराई किया जायेगा।इस अवसर पर जीएम कमर्शियल यू एन राय, एजीएम एचआर रमाकांत मिश्रा, मैनेजर इंस्ट्रूमेंट के के ठाकुर, अभियंता सुभाष चंद्र सिंह,शिवजी यादव,मैनेजर सिविल विजय ...