बगहा, नवम्बर 14 -- नरकटियागंज। हिन्दुस्तान संवाददाता बाल दिवस के मौके पर मगध शुगर एंड एनर्जी लिमिटेड की नरकटियागंज चीनी मिल परिसर में हर्षोल्लास के साथ कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान पेंटिंग प्रतियोगिता,निबंध लेखन,स्पून-लेमन रेस,50 मीटर दौड़ आदि कार्यक्रम आयोजित किए गए। इसमें बच्चों ने रचनात्मकता व खेल कौशल का उत्साहपूर्वक प्रदर्शन किया। यूनिट हेड आर.के. तिवारी के मार्गदर्शन में आयोजित इस कार्यक्रम में ईवीपी राजीव त्यागी, राकेश सिंह, जीत बहादुर सिंह आदि अधिकारी उपस्थित रहे। श्री त्यागी ने बताया कि चीनी मिल द्वारा ऐसे आयोजन समय-समय पर किए जाते हैं ताकि बच्चों में प्रतियोगी भावना, आत्मविश्वास और रचनात्मकता को बढ़ावा मिल सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...