बरेली, सितम्बर 17 -- बरेली। डीएम अविनाश सिंह ने मंगलवार को किसान सहकारी चीनी मिल्स लिमिटेड सेमीखेड़ा का निरीक्षण किया। उन्हें कई खामियां मिलीं। 21 अक्तूबर तक खामियों को दूर करने का निर्देश दिये हैं। दो नंबर से पिराई सत्र शुरू होना है। डीएम ने चीनी मिल के प्रत्येक क्षेत्र का मुआयना किया। वित्तीय पत्रावलियों की भी जांच की। मिल के प्रत्येक प्वांइट, मिल हाउस, बॉयलिंग हाउस, पावर हाउस और बॉयलर का काम पूरा नहीं मिला। इस पर डीएम ने मिल प्रबंधन से नाराजगी जताई। उन्होंने ने कहा 21 अक्तूबर तक हर हाल में काम पूरा कराएं। क्योंकि इस बार पेराई सत्र 2025-26 में दो नंबर से शुरू हो रहा है। उन्होंने निर्देश दिए कि गन्ना प्राप्त होने के सात दिन के अंदर भुगतान कराएं। चीनी मिल की कैश क्रेडिट लिमिट संबधित बैंक से स्वीकृत कराने के लिए कार्यवाही समय से करा ली जाए...