फर्रुखाबाद कन्नौज, नवम्बर 21 -- कायमगंज, संवाददाता चीनी मिल में गन्ने की कम आवक से संकट गहराया रहा है। इससे पेराई बाधित होने की आशंका बनी गई है। दि किसान सहकारी चीनी मिल में रविवार से शुरू हुए पेराई सत्र का शुभारंभ हुआ था। बुधवार सुबह प्रेशर उठान की प्रक्रिया पूरी की गई थी। इसके बाद मिल में गन्ने की पेराई का कार्य पूरी क्षमता के साथ शुरू हो गया था। तीन दिन से लगातार मिल में पेराई सुचारू रूप से चल रही है और अब तक करीब 20 हजार कुंतल गन्ने की पेराई की जा चुकी है। लेकिन, मिल परिसर में गन्ने की घटती आवक ने प्रशासन की चिंता बढ़ा दी है। मिल में उपलब्ध गन्ना तेजी से कम हो रहा है, जिसके चलते आशंका जताई जा रही है कि शुक्रवार की रात तक पेराई कार्य बाधित हो सकता है। मिल प्रशासन लगातार गन्ना सेंटरो से संपर्क कर रहा है और किसानों से अपील की जा रही है क...