मोतिहारी, जुलाई 3 -- सुगौली। मुख्यमंत्री गन्ना विकास योजना के तहत अनुदान पर मिलने वाली गन्ना यंत्रीकरण योजना की खरीद के लिए एचपीसीएल की चीनी मिल में बुधवार को बड़ी संख्या में किसानों ने आवेदन किया। कृषि यंत्रों की ख़रीद पर अनुदान प्राप्त करने के लिए गन्ना कृषकों को मिलने वाले अनुदान के लिए कार्यवाहक महाप्रबंधक रमेश शुक्ला की देखरेख में ऑनलाईन अप्लाई कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें सुगौली चीनी मिल क्षेत्र के करीब ढाई सौ किसानों ने कृषि यंत्रीकरण योजना के अंतर्गत सब्सिडी पर मिलने वाले कृषि यंत्रों को प्राप्त करने के लिए आवेदन किया। इस अवसर पर इकाई के आईटी प्रबंधक आर के राव, गन्ना प्रबंधक संजीव कुमार, गन्ना अधिकारी अमित कुमार सिंह, रणजीत सिंह, अजय कुमार शर्मा सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित थे। इस मौके पर गन्ना उद्योग विभाग के सहायक निदेशक सह सहाय...