समस्तीपुर, जुलाई 3 -- हसनपुर। हसनपुर चीनी मिल परिसर में कृषक कार्यशाला का आयोजन किया गया। इसमें पूसा से आये वैज्ञानिकों ने मिट्टी जांच के महत्व, फसल उत्पादन में योगदान, मिट्टी जांच के नमूना लेने का तरीका एवं पोषक तत्व प्रबंधन के बारे में किसानों को जानकारी दी। डा. राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय, पूसा से आये वैज्ञानिक डॉ मिनतुल्लाह एवं डॉ सुनीता कुमारी मीणा ने गन्ना की खेती से पूर्व खेतों की तैयारी के बारे में बताया। गन्ना के फसल को रोग, कीट से बचाव एवं खूंटी प्रबंधन के सम्बन्ध में बताया । ईख अनुसंधान केंद्र, पूसा (समस्तीपुर) के द्वारा शुरू किए गए 'मास ऐप' के उपयोग का सलाह दी। संयुक्त ईखायुक्त जय प्रकाश नारायण सिंह ने किसानों को गन्ना विकास मद में गन्ना उद्योग विभाग, बिहार सरकार की योजनाओं की जानकारी दी। कार्यपालक अध्यक्ष अशोक...