रुद्रपुर, दिसम्बर 2 -- किच्छा। चीनी मिल ने 29 नवबंर तक क्रय किए गन्ने मूल्य का 8.80 करोड़ भुगतान किया है। चीनी मिल पेराई सत्र शुरू होने के बाद किसानों को 13.55 करोड़ रुपये गन्ना भुगतान कर चुकी है। मंगलवार को चीनी मिल के अधिशासी निदेशक एपी बाजपेयी ने बताया कि चीनी मिल के 23 नवंबर से 29 नवंबर तक खरीदे गये गन्ने के मूल्य 8.80 करोड़ रुपये का भुगतान गन्ना विकास समितियों के खातों में कर दिया। चीनी मिल वर्तमान पेराई सत्र में कुल 13.55 करोड़ रुपये का भुगतान गन्ना किसानों को कर चुकी है। चीनी मिल ने 4 लाख कुंतल गन्ने की पेराई कर 8.52 प्रतिशत रिकवरी प्राप्त करते हुए कुल 0.31 लाख कुंतल चीनी का उत्पादन किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...