रुडकी, फरवरी 15 -- लक्सर चीनी मिल के प्रधान प्रबंधक एसपी सिंह ने बताया कि चालू पेराई सत्र 2024-25 में 31 जनवरी तक खरीदे गए गन्ने का भुगतान समितियों के माध्यम से पहले ही किसानो तक पहुंचाया जा चुका है। शनिवार को 1 से 10 फरवरी के बीच का बकाया 36 करोड़ रुपये का भुगतान भी गन्ना समितियों को भेज दिया गया है। इस सत्र में मिल द्वारा चीनी मिल द्वारा अभी तक 337.73 करोड़ रुपये का भुगतान किसानो को दे दिया गया है। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार ने अभी गन्ना मूल्य तय नहीं किया है। इसलिए अभी तक पिछले साल के भाव से ही पैसा अदा किया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...