बरेली, अक्टूबर 9 -- बरेली। चीनी मिलों तक जाने वाले 34 मार्गों की हालत खस्ता है। मगर अभी इनका निर्माण शुरू नहीं हो पाएगा। गन्ना विभाग ने अभी तक इन मार्गों को पीडब्ल्यूडी को नहीं दिए हैं। इस कारण किसानों को गन्ना ले जाने में परेशानी का सामना करना पड़ेगा। राष्ट्रीय किसान मोर्चा के मंडल अध्यक्ष राकेश गंगवार ने बताया कि अक्तूबर से नवंबर तक अधिकांश मिलें शुरू हो जाएंगी, मगर इनको आने-जाने वाली सड़कों का निर्माण शुरू नहीं हो पाया है। 15 अक्तूबर को होने वाले किसान दिवस पर यह मुद्दा उठाएंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...