मथुरा, नवम्बर 26 -- छाता। भारतीय किसान सभा ने बुधवार को सहार गांव से तहसील ट्रैक्टर रैली निकाली। उन्होंने बंद चीनी मिल चालू कराने, किसानों के कर्ज माफ कराने एवं खाद-बीज उपलब्ध कराने के लिए एसडीएम को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया। रैली का नेतृत्व करते कोषाध्यक्ष छीतर सिंह एड. ने कहा कि यह चेतावनी रैली है। पहले मिल बंद होने से बचाने के लिए धरने हुए थे, अब मिल चलवाने के लिए लड़ाई होगी। मांगें पूरी नहीं हुईं तो किसान सड़कों बड़े आंदोलन को मजबूर होंगे। चीनी मिल बंद होने से क्षेत्र का किसान आर्थिक रूप से पिछड़ गए है। मिल शुरु होने से किसानों की आय के साथ पशुओं के लिए चारे की उपलब्धता भी बढ़ेगी। रैली में शामिल अंजलि, सुमन, मालती, राखी महिलाओं ने कहा कि मिल बंद होने से किसानों की आर्थिक हालत लगातार बिगड़ी है। खाद-बीज समय से नहीं मिलने पर खेती की...