बलिया, मार्च 2 -- नगरा। पूर्व विधायक राम इकबाल सिंह ने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार किसानों की हितैषी है। हमलोग चीनी मील को चालू करने के लिए सरकार से अनुरोध करेंगे। उम्मीद है कि सरकार हमारी मांगों पर विचार करेगी। नगर के एक निजी प्रतिष्ठान पर रविवार को पत्रकारों से वार्ता में पूर्व विधायक ने कहा कि जिले में दो ही उद्योग था, एक चीनी मील और दूसरा कताई मील। कताई मील से हजार दो हजार आदमी जुड़े थे किन्तु चीनी मील से लाखों किसान जुड़े हुए थे। दो दशक पहले चीनी मील बंद हो गई। किसी ने इसको चालू कराने की चिंता नहीं की। उन्होंने कहा कि चीनी मील चालू कराने के संबंध मे एक मीटिंग बुलाई गई थी जिसमें काफी संख्या मे किसान भी आए थे। सबसे बातचीत करने के बाद निर्णय लिया गया कि चीनी मील चालू कराने के लिए आवाज उठाई जाए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीए...