गोपालगंज, दिसम्बर 20 -- कुचायकोट। सासामूसा स्थित सासामूसा शुगर मिल को चालू कराने की मांग को लेकर किसानों का अनिश्चितकालीन धरना सोमवार से लगातार जारी है। धरनारत किसानों का कहना है कि चीनी मिल बंद रहने से गन्ना किसानों को भारी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है। किसानों ने चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र मिल चालू नहीं की गई तो आंदोलन को और उग्र किया जाएगा। आवश्यकता पड़ने पर जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन कर आंदोलन को व्यापक रूप दिया जाएगा। धरना में तोहिद आलम, सत्येंद्र बैठा, मनोज राय, नियाज अहमद, विद्यावती देवी, गया मिश्र, दूधनाथ राय, शमीम अहमद आदि शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...