गोपालगंज, दिसम्बर 16 -- कुचायकोट। एक संवाददाता सासामूसा स्थित चीनी मिल के गेट पर किसान संघर्ष समिति के बैनर तले चल रहा अनिश्चितकालीन धरना मंगलवार को दूसरे दिन भी जारी रहा। धरने पर बैठे किसानों ने सरकार से सासामूसा चीनी मिल की नीलामी प्रक्रिया को तत्काल वापस लेने और मिल को पुनः चालू करने की मांग दोहराई। किसानों का कहना है कि जब तक मिल को चालू करने की ठोस घोषणा नहीं होती और किसानों व मजदूरों के वर्षों से लंबित बकाया भुगतान की गारंटी नहीं दी जाती, तब तक आंदोलन जारी रहेगा। धरने को संबोधित करते हुए किसान संघर्ष समिति के सदस्यों ने कहा कि सासामूसा चीनी मिल का इतिहास सौ वर्ष से भी अधिक पुराना है। मिल बंद होने के बाद गन्ना किसानों को दूर-दराज की मिलों तक गन्ना ले जाना पड़ता है। जिससे उन्हें भारी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है। धरनास्थल पर किसानों...