देवरिया, अगस्त 11 -- देवरिया, निज संवाददाता। बैतालपुर चीनी मिल को चलाने एवं किसान हित से जुड़ी विभिन्न मांगों को लेकर चीनी मिल चलाओ संघर्ष समिति का कलेक्ट्रेट परिसर में चल रहा धरना सोमवार को 232 में दिन भी जारी रहा। अध्यक्षता कर रहे समिति के संयोजक अवधेश मणि त्रिपाठी ने कहा कि बैतालपुर चीनी मिल चलाने को 2017 से लगातार आंदोलन किया जा रहा है। इस बार महात्मा गांधी की जयंती 2 अक्टूबर-24 से अनवरत चल रहा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बैतालपुर को चीनी कंपलेक्स बनाने की घोषणा कई बार कर चुके हैं, लेकिन आज तक मिल चलाने की पहल नहीं की गयी। धरने में समिति के अध्यक्ष बृजेंद्र मणि त्रिपाठी, हरिवंश प्रसाद, गुलजार अंसारी, मथुरा पुरी, नथुनी सिंह, रहमान अंसारी, साधु शरण, बरकत अली, विकास दुबे, कामाख्या सिंह, बृजेंद्र राय, आमला सिंह, सनी सिंह यादव, राम इ...