देवरिया, अक्टूबर 9 -- देवरिया, निज संवाददाता। चीनी मिल चलाओ संघर्ष समिति एवं संयुक्त महा मोर्चा ने बैतालपुर चीनी मिल को चलाने की मांग को लेकर किसानों का धरना 282 वें दिन जारी रहा। चीनी मिल चलाओ संघर्ष समिति के संयोजक अवधेश मणि त्रिपाठी ने कहा ने कि सरकार अपने वादे को पूरा नहीं कर रही है। किसान भारी संख्या में आंदोलन को गति प्रदान करें, जिससे सरकार बैतालपुर चीनी मिल चलाने को बाध्य हो। इसमें राम प्रकाश सिंह, बृजेंद्र मणि, विकास दुबे, शिवाजी राय, पूर्व सांसद आस मोहम्मद, राम किशोर वर्मा, रत्नेश मिश्रा, संजीव शुक्ला, बकरीद अली, मंजू चौहान, विधि चंद यादव, जवाहर चौहान, राकेश सिंह, विशाल कुमार, शैलेंद्र कुमार, गौरी शंकर, शिव शंकर यादव, नईम खान, विजय कुमार सिंह, दीपक, पन्नालाल पाठक, शंभू नाथ तिवारी, पन्ने लाल चौहान, रामप्रवेश सिंह, श्रीराम कुशवाहा...