देवरिया, जून 13 -- देवरिया, निज संवाददाता। चीनी मिल चलाओ संघर्ष समिति का बैतालपुर मिल चलाने को कलेक्ट्रेट में चल रहा किसानों का धरना गुरूवार को 187 वें दिन जारी रहा। वक्ताओं ने कहा कि देश में सर्वाधिक चीनी मिल वाला जिला एक अदत चीनी मिल के लिए तरस रहा है। क्रेता और विक्रेता तथा तत्कालीन सरकार की दुरभि संधि के चलते मिल को अनुबंध के अनुसार नहीं चलाया गया। बैतालपुर चीनी मिल चलाने को जल्दी निर्णय नहीं लिया गया तो किसान आर- पार की लड़ाई लड़ेंगे। इसमें ब्रजेन्द्र मणि, विकास दुबे, राजू चौहान, रामप्रकाश सिंह, बकरीदन अली, नईम, श्रीकृष्णा यादव, ब्रह्मानंद चौहान, मुनीम सिंह चौहान, उमानाथ राजभर, राम बच्चन यादव, प्रदीप कुमार, दुर्गेश पासवान आदि शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...