पटना, नवम्बर 26 -- जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने कहा कि नीतीश सरकार द्वारा नौ पुरानी चीनी मिलों के पुनरुद्धार और 25 नई चीनी मिलों को चरणबद्ध तरीके से स्थापित करने का निर्णय ऐतिहासिक और सराहनीय है। श्री कुशवाहा ने कहा कि इस महत्वाकांक्षी योजना के लिए नीति निर्धारण और विस्तृत कार्ययोजना तैयार करने को लेकर एक उच्च स्तरीय कमिटी का गठन किया जा रहा है, जिससे कार्य तेजी और पारदर्शिता के साथ आगे बढ़ सके। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की यह सार्थक पहल बिहार के आर्थिक विकास को नई गति देगी। इससे औद्योगिक क्रांति का एक नया मार्ग प्रशस्त होगा। किसानों को प्रत्यक्ष लाभ मिलेगा और प्रदेश के युवाओं के लिए बड़े पैमाने पर रोजगार के अवसर सृजित होंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...