गोपालगंज, दिसम्बर 25 -- कुचायकोट, एक संवाददाता। स्थानीय विधायक अमरेंद्र कुमार पांडेय उर्फ पप्पू पांडेय ने बुधवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात कर सासामूसा चीनी मिल को पुनः चालू करने की मांग की। उन्होंने गन्ना किसानों की लंबित बकाया राशि के जल्द भुगतान की मांग को भी रखा। मुख्यमंत्री की ओर से मिल को पुनः चालू करने के लिए आश्वासन दिया गया। दूसरी ओर सासामूसा चीनी मिल गेट पर किसानों का धरना लगातार जारी है। किसानों का कहना है कि जब तक धरनास्थल पर ठोस और लिखित आश्वासन नहीं मिलता है तथा भुगतान व संचालन की स्पष्ट समय-सीमा तय नहीं की जाती है, तब तक

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...