बरेली, फरवरी 25 -- मीरगंज, धामपुर बायो ऑर्गेनिक्स को गन्ना संकट का सामाना करना पड़ रहा है। कई दिनों से चीनी मिल में क्षमता से कम गन्ना की पेराई हो रही है। मिल क्षेत्र के अधिकांश क्रय केंद्र बंद हो चुके हैं। गन्ना विभाग कलेंडर की सभी पर्चियां किसानों को जारी कर चुका है। गन्ना की कमी को देखते हुए मिल में फ्री तौल हो रही है। किसान बिना पर्चा के खेतों में बचे गन्ना की तौल मिल में करा सकते हैं। मिल अध्यासी ने 23 फरवरी को क्षेत्र की गन्ना समितियों के सचिवों को पेराई सत्र बंदी का पहला नोटिस भेज दिया है। तीसरे नोटिस पर मिल पेराई सत्र का समापन कर देती हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...