लखीमपुरखीरी, अगस्त 13 -- सदर कोतवाली के खंभारखेड़ा चीनी मिल में सहायक महाप्रबंधक के आवास पर चोरों ने धावा बोल दिया। चोर ताला तोड़ कर नगदी-जेवर समेत पांच लाख से अधिक का सामान उठा ले गए। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है। बिजनौर जिले के गांव इनायतनगर निवासी वीरेंद्र सिंह बजाज चीनी मिल की खंभारखेड़ा इकाई में सहायक महाप्रबंधक इंजीनियर के पद पर तैनात है। वीरेंद्र सिंह ने बताया कि वह तीन अगस्त को अवकाश लेकर परिवार के साथ अपने पैतृक गांव गए थे। 11 अगस्त की सुबह जब वह वापस आ रहे थे। तभी सुबह करीब सवा आठ बजे पड़ोसी राजीव राय ने उन्हें सूचना दी कि आवास का ताला खुला हुआ लग रहा है। उन्होंने कारखाना प्रबंधक को मामले की जानकारी दी। कारखाना प्रबंधक की सूचना पर सुरक्षा गार्ड मौके पर पहुंचे तो देखा कि ताला टूटा हुआ था। उन्होंने मौके पर पहुंचकर देखा तो मुख्य द...