रिषिकेष, फरवरी 21 -- डोईवाला चीनी मिल श्रमिक संघ से जुड़े श्रमिक संगठनों ने मिल में कार्यरत कर्मचारियों को स्थाई करने की मांग उठाई है। इसके लिए उन्होंने डोईवाला विधायक को ज्ञापन सौंपा है। शुक्रवार को डोईवाला नगर पालिका अध्यक्ष नरेंद्र सिंह नेगी के नेतृत्व में श्रमिक संगठनों से जुड़े लोगों ने विधायक बृजभूषण गैरोला को ज्ञापन सौंपा। श्रमिक संगठन के सदस्यों ने कहा कि चीनी मिल में लंबे समय से बहुत से कर्मचारी कार्य कर रहे हैं, जिसमें से अधिकांश कर्मचारी सीजनल स्थाई हैं और श्रमिक लंबे समय से अपने फिटमेंट की राह देख रहे हैं। उन्होंने इन कर्मचारियों पूर्ण रूप से स्थाई किए जाने की मांग की। ताकि श्रमिक और उनके परिजन अपना भरण पोषण भलीभांति कर सकें। उन्होंने विधायक बृजभूषण गैरोला को शासन स्तर से इस मामले में अनुमति दिलाए जाने की मांग की। ज्ञापन देने ...