लखीमपुरखीरी, अगस्त 1 -- गुरूवार को संदिग्ध परिस्थितियों में हुई ठेका सफाईकर्मी की मौत के मामले में बीती देर रात तक शव को पीएम भेजने के लिए पुलिस के हाथ पांव फूल गए। परिजनों ने मुआवजा व नौकरी दिए जाने की मांग को लेकर हंगामा किया और अधिकारियों की लाख कोशिशों और चीनी मिल द्वारा लिखित दिए गए आश्वासन के बाद परिजन माने। सरखना पश्चिम निवासी सर्वेश कुमार पुत्र नंदलाल की चीनी मिल में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। सर्वेश कुमार चीनी मिल ठेका सफाईकर्मी के रूप में तैनात था और कार्य के दौरान ही उसकी हालत खराब होने पर साथी उसको लेकर सीएचसी पहुंचे थे लेकिन यहां डाॅक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया था। देर रात तक परिजनों ने मुआवजा के साथ ही एक व्यक्ति को नौकरी दिए जाने की मांग करते हुए सीएचसी में हंगामा किया और शव को पोस्टमार्टम के लिए नहीं जाने दि...