बगहा, नवम्बर 8 -- नरकटियागंज। हिन्दुस्तान संवाददाता मगध शुगर एंड एनर्जी लिमिटेड की नरकटियागंज चीनी मिल की ओर से जमहौली कृषि फार्म में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। सीएसआर (कॉर्पोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी) के तहत आयोजित स्वास्थ्य शिविर का उद्घाटन यूनिट हेड रवीन्द्र कुमार तिवारी ने किया। स्वास्थ्य शिविर में कुल 578 ग्रामीणों की स्वास्थ्य जांच करते हुए उनका उपचार किया गया। साथ में मुफ्त में दवाएं भी दी गईं। शिविर में चीनी मिल के मेडिकल ऑफिसर डा अवध किशोर सिंह, डेंटल चिकित्सक डा स्वेता सिंह व डा फैज़ल सिद्दीकी ने लोगों की स्वास्थ्य जांच की। मौके पर कार्यपालक उपाध्यक्ष राजीव त्यागी , गन्ना विभागाध्यक्ष कुलदीप सिंह ढाका, मानव संसाधन विभागाध्यक्ष नवीन तिवारी, राहुल राठी, अविनाश सिंह आदि उपस्थित रहे। मौके पर यूनिट हेड श्री तिवारी ने कहा कि म...