लखीमपुरखीरी, मई 1 -- गोला गोकर्णनाथ। बलरामपुर चीनी मिल के जीएम ने कुंभी की पीएलए यूनिट में कुछ दबंगों ने सुरक्षा कर्मियों को धमका कर व बंदूक नोक पर जबरन घुसने के प्रयास को लेकर पुलिस से शिकायत की गई है। कुंभी चीनी मिल के मुख्य महाप्रबंधक ने पुलिस को दी तहरीर में कहा है कि ग्राम कुम्भी में आधुनिकतम एवं उत्तरप्रदेश सरकार की महत्पूर्ण परियोजना में से एक बायो केमिकल प्लांट का निर्माण कार्य किया जा रहा है। जिसका शिलान्यास मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 22 फरवरी को किया गया था। परियोजना का कार्य तीव्र गति से आरम्भ हो चुका है। जिसका कार्य विभिन्न कार्यदायी संस्थाओं द्वारा किया जा रहा है। साथ ही बलरामपुर चीनी मिल पीएलए डिवीज़न के अधिकारियों की देख रेख में चल रहा है। जीएम का कहना है कि 30 अप्रैल को सुबह 10 बजे पीएलए साइट के मुख्य गेट पर ग्राम कुम्भ...