फर्रुखाबाद कन्नौज, जनवरी 23 -- कायमगंज, संवाददाता। कोतवाली पुलिस ने चीनी मिल के पास एक आम के बाग में जुआ खेल रहे पांच लोगों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। इनके पास से ताश की गड्डी समेत कैश बरामद हुए हैं। गुरुवार दोपहर उपनिरीक्षक शमीमउद्दीन अपनी टीम के साथ संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग के लिए रेलवे स्टेशन की ओर गश्त पर थे। इसी दौरान मुखबिर ने सूचना दी कि चीनी मिल के पास स्थित बाग में कुछ लोग झुंड बनाकर जुआ खेल रहे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने घेराबंदी शुरू की। पुलिस ने जब बाग में दबिश दी, तो वहां जुआ हो रहा था। पुलिस ने मौके से पांच लोगों को दबोच लिया। पकड़े गए आरोपितों में शीलू और ब्रजेश पाठक निवासी बारह पत्थर, थाना कंपिल, अजीत निवासी उलियापुर, रामचरण निवासी जौरा, निर्दोष कुमार निवासी उलियापुर शामिल रहे। पुलिस के अनुसार, जुए की फड़ से 1...