काशीपुर, अगस्त 7 -- जसपुर, संवाददाता। भारी वर्षा के चलते नादेही चीनी मिल समिति के खाद गोदाम में पानी भर गया। इससे गोदाम में किसानों के वितरण के लिए रखे उर्वरक कीटनाशक खराब हो गए। बारिश से दो लाख का नुकसान बताया जा रहा है । चीनी मिल के खाद गोदाम प्रभारी राकेश सिंह ने बताया कि बुधवार को जब उसने गोदाम खोला तो गोदाम में पानी भरा हुआ था। इसकी जानकारी उसने तत्काल मिल अफसरों को दी। प्रभारी मुख्य गन्ना अधिकारी व प्रधान प्रबंधक सीएस इमलाल ने मौके पहुंचकर गोदाम का निरीक्षण किया। पानी निकालने के आदेश जारी किए। साथ ही इंश्योरेंस कंपनी को इस बाबत जानकारी दी। कंपनी के सर्वेयर ने मौके पहुंचकर उर्वरक कीटनाशक की हुई हानि का जायजा लिया और उसकी रिपोर्ट बनाकर विभाग को भेज दी। जीएम ने बताया कि मंगलवार, बुधवार की रात में बारिश के चलते पानी खाद गोदाम में घुस गय...