गोपालगंज, अप्रैल 20 -- गोपालगंज। हमारे प्रतिनिधि अग्निशमन सप्ताह के छठे दिन शनिवार को अग्निशमन विभाग के अधिकारियों व कर्मियों ने सिधवलिया स्थित मगध शुगर एंड एनर्जी लिमिटेड यूनिट को आग से बचाव की जानकारी दी। अधिकारियों ने मिल के कर्मियों को मॉक ड्रिल कर आगलगी के दौरान क्या करें, क्या नहीं करें के संबंध में विस्तृत रूप से बताया। इस दौरान आग जैसी आपदाओं से निबटने व उसके बचाव के संबंध में भी बताया गया। बाद में मिल में लगे अग्निशामक यंत्रों के संचालन व इसके उपयोग करने के तौर-तरीके को भी बताया गया। मिल के कर्मियों के बीच आग से निबटने से संबंधित पंपलेट व हैडविल का भी वितरण किया गया। उधर, हथुआ अग्निशमन विभाग के अधिकारियों ने कई कोचिंग संस्थानों में पहुंच कर छात्र-छात्राओं को आग से बचाव की जानकारी दी। मौके पर मॉक ड्रिल का भी आयोजन किया गया। मौके प...