लखीमपुरखीरी, अक्टूबर 26 -- सम्पूर्णानगर। सम्पूर्णानगर स्थित किसान सहकारी चीनी मिल के अधिकारियों और कर्मचारियों ने अपने चार वर्षो से रुके 17 प्रतिशत डीए की भुगतान की मांग को करते हुए चीनी मिल के उपाध्यक्ष इंद्रदीप सिंह बटन को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से चीनी मिल के अधिकारी और कर्मचारियों ने मांग की है कि 29 अक्टूबर तक अगर उनके डीए का भुगतान नहीं किया गया तो 30 अक्टूबर से विरोध प्रदर्शन तेज करते हुए चीनी मिल के समस्त अधिकारी और कर्मचारी काली पट्टी बांधकर विरोध जाहिर करेंगे। इसके बाद भी अगर मांग को नहीं माना गया तो सात नवंबर से समस्त चीनी मिल के व आसवानी के कर्मचारी अधिकारी लखनऊ संघ कार्यालय प्रस्थान करते हुए प्रबंध निदेशक को ज्ञापन देने के उपरांत संघ कार्यालय से गन्ना मंत्री के आवास तक शांति मार्च निकालेंगे और अपनी मांगे दोबारा रखेंगे...