सुल्तानपुर, अक्टूबर 9 -- गोसाईगंज,संवाददाता। किसान सहकारी चीनी मिल के कर्मियों ने दीपावली त्योहार से पूर्व वेतन भुगतान को लेकर प्रधान प्रबंधक राजेंद्र प्रसाद को मांग पत्र सौंपा है। पूर्वांचल किसान सहकारी चीनीमिल मजदूर संघ के अध्यक्ष शकील अहमद और महामंत्री अवधेश कुमार सिंह ने प्रधान प्रबंधक को दिए पत्र में बताया है कि दीपावली जैसे प्रमुख त्योहार पर सभी कर्मचारियों को पारिवारिक आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए धन की आवश्यकता होती है। ऐसे में समय पर अक्टूबर माह के वेतन भुगतान से कर्मचारियों को राहत मिलेगी। संघ ने मिल प्रशासन से कहा है कि त्योहार के पूर्व ही सभी कर्मचारियों का वेतन जारी कर दिया जाए, जिससे वे अपने परिवार के साथ खुशीपूर्वक त्योहार मना सकें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...