बुलंदशहर, जनवरी 10 -- क्षेत्र के गांव ईलना में किसान नीरज लाधी के आवास पर शनिवार को किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें अनामिका शुगर मिल इकाई रेणुका शुगर मिल के डिप्टी नीरज उज्जवल ने किसान गोष्ठी में गन्ना किसानों से गन्ना का क्षेत्रफल बढ़ाने की बात कहीं तो किसान भड़क उठे और किसानों ने डिप्टी के सामने अपनी समस्या रखते हुए कहा कि गन्ने की समय से पर्ची नहीं मिलने के कारण गन्ना का क्षेत्रफल नहीं बढ़ पा रहा है। इसी दौरान गन्ना किसान श्यौदान सिंह ने कहा कि चीनी मिल से पर्ची ने मिलने के कारण मैंने अपना 600 कुंतल गन्ना क्रेशर पर डाला है। गोष्ठी में मौजूद अन्य किसानों ने भी मिल से समय के अनुसार पर्ची न मिलने पर नाराजगी जताई। इसके बाद डिप्टी ने कामगार की लापरवाही बताते हुए उसे कड़ी फटकार लगाई। उन्होंने कहा कि आगे से पर्चियां की कोई समस्या नहीं रहेग...