लखीमपुरखीरी, अगस्त 18 -- राष्ट्रीय किसान शक्ति संगठन के पदाधिकारियों ने बजाज चीनी मिल की नीलाम होने वाली संपत्ति पर सरकार का कब्जा सुनिश्चित कराने और किसानों को नीलामी में शामिल करने की मांग उठाई है। इस संबंध में संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष शिवकुमार वर्मा के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने जिला अधिकारी की अनुपस्थिति में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट मनीषा कुमारी को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा गया है कि वर्ष 2021-22 में बजाज हिन्दुस्थान शुगर लिमिटेड पर 37,131.60 लाख रुपये व ब्याज की वसूली प्रमाण पत्र जारी किया गया था। इसके बाद तत्कालीन एसडीएम व तहसीलदार द्वारा नीलामी का गजट प्रकाशित भी कराया गया, जिसमें मिल की चल व अचल संपत्ति को कुर्क करने का उल्लेख था। लेकिन तहसील और गन्ना विभाग की मिलीभगत के कारण अब तक संपत्ति कुर्क नहीं की गई, जबकि उस पर करोड़ों रुपय...