रुद्रपुर, दिसम्बर 29 -- किच्छा, संवाददाता। किच्छा शुगर कंपनी में सोमवार को 53वीं वार्षिक साधारण बैठक का आयोजन किया गया। इसमें कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता एवं किसान डॉ. गणेश उपाध्याय ने किसानों की समस्याओं को प्रमुखता से उठाया। साथ ही गन्ना मूल्य बढ़ाने की मांग की। सोमवार को चीनी मिल के गेस्ट हाउस में हुई बैठक वित्तीय वर्ष 2024-25 का वार्षिक लेखा सदन के समक्ष प्रस्तुत किया गया। बैठक में कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता डॉ. उपाध्याय ने कहा कि खेत की जुताई से लेकर चीनी मिल तक गन्ना पहुंचाने में बढ़ती महंगाई ने किसानों की कमर तोड़ दी है। एक एकड़ में लगभग 300 कुंतल गन्ने की फसल तैयार करने पर करीब एक लाख 16 हजार रुपये का खर्च आता है, जबकि वर्तमान गन्ना मूल्य के अनुसार किसानों को लगभग एक लाख 20 हजार रुपये ही प्राप्त हो रहे हैं। इससे किसानों को अपनी म...