गोपालगंज, मई 22 -- बैकुंठपुर। एक संवाददाता भारत चीनी मिल सिधवलिया किसानों की प्रति एकड़ पैदावार बढ़ाने के लिए जागरुकता अभियान चला रहा है। जिसमें चीनी मिल के गन्ना विभाग की टीम गांवों में नवीनतम कृषि यंत्रों के साथ जाकर किसानों को गन्ने की खेती तकनीकी विधि से करने की जानकारी दे रहे हैं। यांत्रीकरण से होने वाल लाभ के बारे में बताया जा रहा है। गन्ना विभाग के कार्यपालक उपाध्यक्ष संजीव कुमार शर्मा ने बताया कि गन्ने की खेती में खेत की तैयारी से लेकर फसल कटाई तक की सभी मशीन किसानों को उपलब्ध करवाने के लिए प्रखंडों में कृषि सेवा प्रदाता का चयन कर अपना कृषि सेवा केन्द्र खोला गया है है। जहां से गन्ना किसानों को नवीनतम कृषि यंत्र एक निश्चित किराया प्रति एकड़ की दर से उपलब्ध कराए जा रहे हैं। जिससे आगामी शरदकालीन गन्ने की बुआई में किसान नयी तकनीकी से ...