अमरोहा, जून 21 -- शुक्रवार को नगर की मंडी समिति में आयोजित भारतीय किसान यूनियन असली की पंचायत में चीनी मिल कालाखेड़ा की पेराई क्षमता अभी तक भी नहीं बढ़ाए जाने पर रोष जताया गया। संगठन के तहसील अध्यक्ष समरपाल सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री ने सात साल पूर्व किया गया वादा अभी तक भी पूरा नहीं किया है। उन्होंने जल्द चीनी मिल की पेराई क्षमता बढ़ाने की मांग की। बिजली विभाग के अधिकारियों-कर्मचारियों पर किसानों का उत्पीड़न करने का आरोप लगाते हुए कहा कि बिजली का बिल कहीं अधिक निकाला जा रहा है। मीटर रीडर जान बूझकर ऐसा कर रहे हैं। चेकिंग के नाम पर किसानों का उत्पीड़न किया जा रहा है। मोहम्मद अबरार ने कहा कि क्षेत्र में तेंदुए की दहशत फैली हुई है। अमरोहा क्षेत्र में तेंदुए की मौत के मामले में किसानों पर दर्ज मुकदमे को गलत ठहराया गया। मांग करते हुए कहा कि मु...