बिजनौर, अक्टूबर 7 -- जिला पंचायत सदस्य अमर सिंह के आवास पर प्रदेश संगठन मंत्री धर्मपाल सैनी पहुंचे जहां उनसे किसान सहकारी चीनी मिल के विस्तारीकरण सहित नजीबाबाद क्षेत्र की समस्याओं के समाधान कराने की मांग की। मंगलवार को नजीबाबाद में जिला पंचायत सदस्य अमर सिंह के आवास पर पहुंचे प्रदेश संगठन मंत्री धर्मपाल सैनी का स्वागत किया गया। अमर सिंह ने उनके सामने किसान सहकारी चीनी मिल के विस्तारीकरण एवं नजीबाबाद तहसील क्षेत्र में कृषि विश्वविद्यालय खोलने की मांग रखी। धर्मपाल सैनी ने मुख्यमंत्री से मिलकर बात करने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि नजीबाबाद क्षेत्र के किसानो की आवश्यकताओं को देखते हुए मुख्य मंत्री जी से मिल कर स्वयं बात रखेंगे। इस अवसर पर बीडीसी सदस्य चौधरी ब्रजवीर सिंह, सुनील चौधरी एवं अमर सिंह उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति...