आजमगढ़, अगस्त 18 -- सठियांव, हिन्दुस्तान संवाद। दि किसान सहकारी चीनी मिल सठियांव के कर्मचारियों ने सोमवार को मिल गेट पर प्रदर्शन किया। साइड इंचार्ज ने कुछ कर्मचारियों को काम से निकाल दिया था। जिसे लेकर लोग आक्रोशित थे। इंचार्ज के समझाने पर एक घंटे बाद मामला शांत हुआ, कर्मचारी काम पर लौटे। मिल में 15 अगस्त की छुट्टी को लेकर विवाद हुआ था। साइड इंचार्ज स्वतंत्रता दिवस पर काम करना चाहता था। मिल के प्रधान प्रबंधक तक मामला पहुंचने पर उन्होंने सामूहित अवकाश दे दिया था। जिसे लेकर कर्मचारियों से साइड इंचार्ज नराजा था। सठियांव चीनी मिल के संचालन के लिए ओम इंटर प्राइजेज कंपनी का ठेका हुआ है। आउट सोर्सिंग पर 120 कर्मचारी काम कर रहे है। साइड इंचार्ज सतीश चंद्र ने कहा था की 15 अगस्त को कोई अवकाश नहीं रहेगा सभी लोग काम पर आएंगे। मिल कर्मी अपनी फरियाद ले...