महाराजगंज, जनवरी 30 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। उप श्रमायुक्त गोरखपुर ने गड़ौरा चीनी मिल के प्रबंधक/निदेशक को पत्र भेजकर मिल कर्मचारियों के बकाया एरियर और वेतन बढ़ोत्तरी के भुगतान करने का निर्देश दिया है। उप श्रमायुक्त गोरखपुर शक्ति सेन मौर्य द्वारा मिल प्रबंधन को भेजे गए पत्र में बताया गया है कि पूर्वांचल चीनी मिल मजदूर यूनियन गोरखपुर की गड़ौरा मिल शाखा के अध्यक्ष डॉ. नवलकिशोर मिश्र ने बीते नौ जनवरी 2025 को पत्र देकर इस बारे में अवगत कराया था। बताया था कि शासन द्वारा अक्तूबर 2018 में यूपी की सभी चीनी मिल के श्रमिकों के एरियर और वेतन बढ़ोत्तरी तथा फिटमेंट करने का निर्देश दिया गया था, लेकिन गड़ौरा मिल प्रबंधन द्वारा अभी तक अपने श्रमिकों का एरियर और वेतन बढ़ोत्तरी भुगतान नहीं किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टें...