रामपुर, सितम्बर 27 -- जिले की तीनों चीनी मिलों में नए पेराई सत्र को लेकर तैयारियों को पूरा किया जा रहा है। मिलों में मरम्मत कार्य 70 फीसदी से अधिक पूरा हो गया है। अक्तूबर के आखिरी सप्ताह में चीनी मिलों में पेराई सत्र शुरू हो जाएगा। गन्ना विभाग लक्ष्य आवंटन की प्रक्रिया में जुटा हुआ है। जिले में तीन चीनी मिलें हैं। इनमें शाहबाद की राणा चीनी मिल, मिलक नारायणपुर की त्रिवेणी चीनी मिल और बिलासपुर में रुद्र बिलास चीनी मिल है। पहले शाहबाद की चीनी मिल में पेराई शुरू होने की उम्मीद है। हालांकि अभी इस चीनी मिल पर पिछला करीब सात करोड़ रुपये का बकाया है। मिल प्रबंधन की ओर से किसानों का भुगतान करवाया जा रहा है। रुद्र बिलास और त्रिवेणी चीनी मिल पिछला बकाया का पूरा भुगतान कर चुकी हैं और इन मिलों में नए पेराई सत्र काम तेज गति से पूरा हो रहा है। मरम्मत का...