काशीपुर, दिसम्बर 8 -- काशीपुर। ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक ने विकास कार्यों की समीक्षा कर गन्ना विकास निरीक्षकों को अधिक से अधिक गन्ना आपूर्ति चीनी मिलों में कराने के निर्देश दिए हैं। सोमवार को गन्ना विकास परिषद कार्यालय में ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक बीके चौधरी ने विभागीय विकास कार्यों की समीक्षा की। कहा कि गांव-गांव जाकर किसानों की समस्याओं का समाधान करें। किसानों को अपना गन्ना सरकारी मूल्य से कम मूल्य में न‌ बेचना पड़े, इसके लिए अधिकतम गन्ना आपूर्ति चीनी मिलों को कराई जाए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...