सहारनपुर, अक्टूबर 30 -- जनपद की चीनी मिलों में पेराई सत्र की तैयारियां पूरी हो गई हैं और चीनी मिलों ने इंडेंट (पर्ची) जारी करना शुरू कर दिया है। त्रिवेणी मिल देवबंद ने 31 अक्टूबर व एक नवंबर का करीब 9 हजार कुंतल जबकि बजाज गांगनौली मिल ने एक नवंबर तक का करीब 31 हजार कुंतल गन्ने का इंडेंट जारी किया है। आज से गन्ने का तौल भी शुरू हो जाएगा। महकमे के अनुसार, चीनी मिलों ने गन्ना खरीद चालू कर दी है। बजाज गांगनौली व त्रिवेणी देवबंद मिल ने गन्ना खरीद को पर्ची इंडेंट भी जारी कर दिया है। बजाज गांगनौली मिल ने एक नवंबर तक करीब 31 हजार कुंतल गन्ने का इंडेंट जारी किया है। यही नहीं, मिल ने दो नवंबर के लिए 34,400 कुंतल तथा तीन नवंबर के लिए 36 हजार कुंतल गन्ने का इंडेंट जारी किया जा चुका है। गन्ना खरीद शुरु हो गई है जबकि दोनों चीनी मिलों के 2 नवंबर से पेराई...