अमरोहा, नवम्बर 15 -- सहकारी चीनी मिल कालाखेड़ा व चंदनपुर की त्रिवेणी शुगर मिल पर गन्ने की भारी आमद हो रही है। यार्ड में जगह न होने की वजह से कई बार गन्ना लदे वाहनों की कतार मिल के मुख्य बाहरी गेट तक पहुंच रही है। बताया जा रहा है कि किसान गन्ने से खेत खाली कर गेहूं बुआई की तैयारी में जुट गए हैं। मिल अफसरों को अगले कुछ दिन तक मिल गेट व सेंटरों पर खूब गन्ना मिलने की उम्मीद है। सहकारी चीनी मिल ने आठ नवंबर से पेराई सत्र शुरू किया था। इसके बाद से मिल लगातार पेराई कर रही है। गुरुवार शाम कुछ देर के लिए तकनीकी खामी की वजह से मिल की पेराई थोड़े समय के लिए जरूर प्रभावित हुई। जबकि, चंदनपुर की त्रिवेणी शुगर मिल ने पहली नवंबर को पेराई शुरू कर दी थी। इसके बाद से मिल को भरपूर गन्ना मिल रहा है। चीनी मिल के अफसरों के मुताबिक गुरुवार सुबह तक त्रिवेणी शुगर म...