अमरोहा, नवम्बर 14 -- हसनपुर। सहकारी चीनी मिल कालाखेड़ा व चंदनपुर की त्रिवेणी शुगर मिल पर गन्ने की भारी आमद हो रही है। जिसके चलते संभल व अलीगढ़ मार्ग तक गन्ना लदे वाहनों की कतार लग रही है। बताया जा रहा है कि किसान गन्ने से खेत खाली कर गेहूं बुआई की तैयारी में जुट गए हैं। मिल अफसरों को अगले कुछ दिन तक मिल गेट व सेंटरों पर खूब गन्ना मिलने की उम्मीद है। सहकारी चीनी मिल ने आठ नवंबर से पेराई सत्र शुरू किया था। जबकि, चंदनपुर की त्रिवेणी शुगर मिल ने गंगा स्नान से पहले ही पेराई शुरू कर दी थी। इसी बीच किसानों ने कार्तिक पूर्णिमा गंगा मेले के लिए तिगरी की ओर रुख कर लिया, जिसके चलते त्रिवेणी मिल को पर्याप्त गन्ना नहीं मिल सका। शुरुआती कई दिनों तक चीनी मिल को भरपूर गन्ना नहीं मिला। अब सहकारी चीनी मिल काला खेड़ा व चंदनपुर की त्रिवेणी शुगर मिल को भरपूर ...