पटना, नवम्बर 22 -- गन्ना उद्योग मंत्री संजय कुमार ने कहा कि बंद पड़ी चीनी मिलों को खुलवाने का गंभीरता से प्रयास किया जाएगा। वह शनिवार को विभाग का पदभार ग्रहण करने के बाद पत्रकारों से बात कर रहे थे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में राज्य सरकार गन्ना किसानों के कल्याण को सर्वोच्च प्राथमिकता दे रही है। इसी क्रम में विभाग की सभी प्रक्रियाओं को तेज, पारदर्शी और तकनीक आधारित बनाया जाएगा। मंत्री ने बताया कि बंद चीनी मिलों के पुनः संचालन के लिए विस्तृत समीक्षा कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी, ताकि किसानों और गन्ना उद्योग दोनों को लाभ मिल सके। उन्होंने गन्ना किसानों को ससमय ईंख मूल्य भुगतान और मिल संचालन से जुड़ी सभी गतिविधियों में सरलता, गति और जवाबदेही सुनिश्चित करने का निर्देश पदाधिकारियों को दिया। कहा कि विभागीय कार्यों में न...