बगहा, नवम्बर 13 -- बगहा, नगर प्रतिनिधि। जिला के सभी चारों चीनी मिलों के द्वारा अब तक पेराई सत्र शुरू नहीं किए जाने से किसानों को काफी परेशानी हो रही है। चीनी मिलों के पेराई सत्र शुरू नहीं होने से किसान गन्ने की आपूर्ति नहीं कर पा रहे हैं। जिससे किसानों की रबी की खेती भी प्रभावित हो रही है। बगहा अनुमंडल में अमूमन किसान गन्ने की आपूर्ति करने के बाद रबी फसल में की बुआई करते हैं। ऐसे में अभी तक चीनी मिलों के शुरू नहीं होने से किसान गन्ने की आपूर्ति नहीं कर पा रहे हैं। जिससे उनके खेत खाली नहीं हो रहे हैं। और इसका असर रबी की बुवाई पर भी पड़ेगा। इधर पराई क्षेत्र में हो रही देरी से परेशान किसानो औने पौने दामों में गन्ना को गुड़ के क्रसर पर बेच रहे हैं। जिससे किसानों को आर्थिक क्षति भी हो रही है। हालांकि किसानों का कहना है कि समय से खेत खाली करने के...