बागपत, सितम्बर 11 -- प्रदेश की सहकारी चीनी मिलों के उपाध्यक्ष अब अध्यक्ष बनेंगे। शाहजहांपुर में आयोजित प्रदेश स्तरीय गन्ना समितियों की बैठक में गन्ना मंत्री ने इसके लिए कानून लाने का आश्वासन दिया। शाहजहांपुर गन्ना शोध संस्थान में बुधवार को गन्ना मंत्री लक्ष्मीनाराण चौधरी की अध्यक्षता में प्रदेश स्तरीय बैठक हुई। इसमें प्रदेश के सभी 158 गन्ना समितियों के अध्यक्ष शामिल हुए। बागपत सहकारी चीनी मिल के उपसभापति कृष्णपाल चेयरमेन ने बताया कि बैठक में गन्ना मंत्री के साथ विभागीय अधिकारियों के समक्ष कई मांग की गई। बताया कि सहकारी चीनी मिलों के अध्यक्ष के लिए जिलाधिकारी नामित होते है। जिलाधिकारी जनपद भर के कार्य में व्यस्त होने के कारण बैठक कम हो पाती है। ऐसे में चुने हुए उपाध्यक्ष को ही अध्यक्ष का दर्जा दिया जाए। गन्ना मंत्री ने इस सुझाव को मानते हु...