पीलीभीत, नवम्बर 4 -- पीलीभीत। गांधी सभागार में डीएम ज्ञानेंद्र सिंह ने गन्ना विकास विभाग की समीक्षा बैठक लेकर अफसरों को निर्देश दिए। बैठक में चीनी मिलों का संचालन, गन्ना क्रय केंद्रों की स्थापना व संचालन, यातायात व्यवस्था, गन्ना तौल, इंडेंट निर्गमन एवं अन्य बिन्दुओं पर चर्चा की गई। सभी चीनी मिलों ने संचालन की तिथि घोषित कर दी है। एलएच चीनी मिल 7 नवंबर, बजाज हिंदुस्तान बरखेड़ा चीनी मिल 10 नवंबर, किसान सहकारी मिल बीसलपुर 22 नवंबर एवं किसान सहकारी मिल पूरनपुर 17 नवंबर से चलेगी। डीसीओ खुशीराम ने डीएम को बताया कि जनपद की सभी चीनी मिलों के लिये गन्ना सुरक्षण आदेश जारी हो चुका है। सभी चीनी मिलों को आदेश जारी होने के 15 दिन के अंदर क्रय केन्द्रों को लगाना है। किसी भी क्रय केंद्र के स्थान मे कोई परिवर्तन नहीं किया जायेगा। सबसे पहले एलएच चीनी मिल चल...